नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी 59वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा कि मैं हमारे पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर, श्रद्धांजलि देता हूं. इसके अलावा कांग्रेस कमेटी ने भी शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी 59 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की. यहां राष्ट्रीय राजधानी के शांति वन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की.
पढ़ें : NITI Aayog Meeting : नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक आज, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर देश के लिए नेहरू के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के योगदान के बिना 21वीं सदी के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती. लोकतंत्र के निर्भीक प्रहरी, उनके प्रगतिशील विचारों ने चुनौतियों के बावजूद भारत के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास को दृढ़ता से आगे बढ़ाया. 'हिन्द के जवाहर' को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि.