नई दिल्ली :देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 50 साल से अधिक उम्र के सभी मुख्यमंत्रियों, विधायकों और नेताओं को कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन लगाई जाएगी. दूसरे चरण में 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
बता दें, देश में इस समय कोरोना टीकाकरण का पहला चरण चल रहा है. इस दौरान अब तक सात लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.