जयपुर.राजस्थान के नए मुखिया भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में राजस्थान के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंत्री परिषद के सदस्यों और डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शपथ दिलवाई गई.
ये मेहमान बनेंगे साक्षी : नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेता शामिल हुए. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 18 बड़े नेता बतौर राजकीय अतिथि शामिल हुए.