देहरादून: उत्तराखंड में मतगणना के 9 दिन बीत जाने के बाद अभी भी मुख्यमंत्री के नाम पर (CM face in Uttarakhand) सस्पेंस बना हुआ है. मामले पर जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया सोमवार तक सीएम फेस को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया इस बार का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और दिव्य रहेगा. इस बार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों के रूप में शामिल हो सकते हैं.
सोमवार को खत्म होगा CM फेस का सस्पेंस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व से विधानमंडल की बैठक के लिए बातचीत हुई है. वहां से सूचना मिलते ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी. मदन कौशिक ने बताया अभी कुछ विधायक देहरादून में ही हैं. कुछ कुमाऊं के विधायक अभी होली में व्यस्त हैं. सबको जानकारी है कि एक-दो दिन में सरकार का गठन होना है, जिसके लिए वे सभी जल्द ही देहरादून पहुंच जाएंगे.
भाजपा ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. PM मोदी सहित कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रदेश सहित विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. वहीं, पार्टी सूत्रों की मानें तो रविवार तक केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी देहरादून पहुंच सकती हैं.
ये भी पढ़ें - यूपी कैबिनेट में बनारस के कितने मंत्री, तीन या चार? किसकी लगेगी लॉटरी
बता दें भाजपा में सीएम की रेस में कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि का नाम चल रहा है. निर्वतमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी शीर्ष हाईकमान के सामने रखी है. वहीं, अब देखना यह है कि क्या भाजपा हाईकमान दोबारा धामी पर विश्वास जताता है या फिर नया चेहरा लाकर फिर से सबको चौंकाता है.