नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर आज हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं. आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है. वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें.
पढ़ेंःअजय माकन ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना
वहीं, गृहमंत्री शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं बंगाल के छठे चरण के सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए निडरता से मतदान करें. आपका एक वोट बंगाल के गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार देने और प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने का आधारस्तंभ है.
बता दें कि छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्व बर्द्धमान की आठ सीटें शामिल हैं.