दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी क्वाड की ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे - क्वाड लीडर्स संग पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ क्वाड लीडर्स की वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे.

क्वाड लीडर्स संग पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल बैठक
क्वाड लीडर्स संग पीएम मोदी आज करेंगे वर्चुअल बैठक

By

Published : Mar 3, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 12:22 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को क्वाड की ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि नेता हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे। क्वाड चार देशों का गठबंधन है.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फूमिओ किशिदा के साथ क्वाड नेताओं की तीन मार्च को होने वाली ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगे. क्वाड नेताओं ने इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में वाशिंगटन में बैठक में हिस्सा लिया था.

इस पर होगी चर्चा

मंत्रालय ने कहा, नेताओं को वाशिंगटन में सितंबर 2021 में हुई बैठक की बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा. वे हिंद प्रशांत क्षेत्र में अहम घटनाक्रम पर विचार विमर्श करेंगे. बयान के अनुसार, क्वाड नेता क्वाड के समसामयिक और सकारात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के वास्ते किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी करेंगे.

क्या है क्वॉड

हिंद महासागर में सुनामी के बाद भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने आपदा राहत प्रयासों में सहयोग करने के लिए एक अनौपचारिक गठबंधन बनाया था. आमतौर पर क्वॉड (Quad) चार देशों का संगठन है, इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.

Last Updated : Mar 3, 2022, 12:22 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details