दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi America Visit: पीएम मोदी अगले महीने करेंगे अमेरिका का दौरा, बाइडेन संग करेंगे डिनर

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरान भारत और अमेरिका के बीच कई समझौते होने की बात भी सामने आ रही है.

Etv Bharat PM Modi america visit in june
Etv Bharat पीएम मोदी अगले महीने करेंगे अमेरिका का दौरा

By

Published : May 11, 2023, 7:01 AM IST

Updated : May 11, 2023, 8:24 AM IST

वाशिंगटन/ नयी दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जून में होने वाली अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान उनकी मेजबानी करेंगे. व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में 22 जून को राजकीय रात्रि भोज भी आयोजित किया जाएगा. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नवंबर 2009 में आधिकारिक यात्रा पर आमंत्रित किया था.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के. जीन पियरे ने एक बयान जारी करके यात्रा की घोषणा की. बयान में कहा गया, 'आगामी यात्रा अमेरिका तथा भारत के बीच गहरी एवं नजदीकी साझेदारी को और बढ़ाएगी, साथ ही अमेरिकियों और भारतीयों को जोड़ने वाले गर्मजोशी भरे संबंधों को भी मजबूत करेगी.' प्रेस सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के स्वतंत्र, मुक्त, समृद्ध तथा सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र की साझा प्रतिबद्धता तथा रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा तथा अंतरिक्ष आदि में सामरिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के संकल्प को और प्रगाढ़ करेगी.

उन्होंने कहा कि दोनों नेता शिक्षा के क्षेत्र तथा लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे. नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भी प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा की जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे. मंत्रालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के लिए 22 जून को राजकीय भोज का आयोजन किया जायेगा.

पढ़ें:US-India relationship: अमेरिका-भारत के रिश्ते इस सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध : शीर्ष अमेरिकी राजनयिक

बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे जिसमें 22 जून 2023 को राजकीय भोज का कार्यक्रम शामिल है. उनकी यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर हो रही है.' विदेश मंत्रालय ने हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की अवधि का ब्यौरा नहीं दिया. गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय बैठकों में शामिल होने के लिए अमेरिका की छह से अधिक यात्राएं की हैं, लेकिन यह पहली बार है कि उन्हें आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है. यह एक प्रकार का विशेषाधिकार है जो अमेरिका के करीबी मित्रों तथा सहयोगियों को दिया जाता है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : May 11, 2023, 8:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details