दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi in MP: सागर में पीएम मोदी ने दी सत्ता में वापसी की गारंटी, रविदास मंदिर के भूमिपूजन के बाद कहा- लोकार्पण करने मैं ही आऊंगा.. - एमपी के सागर में पीएम मोदी

संसद में अविश्वास प्रस्ताव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने एमपी दौरे पर बड़ी गारंटी देते हुए कहा है कि 2024 में फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी होगी और वे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर संत रविदास मंदिर का लोकार्पण करने फिर से सागर आएंगे.

PM Modi Visit Sagar MP
मोदी बोले- केंद्र में NDA की सरकार, वही बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री

By

Published : Aug 12, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 5:52 PM IST

सागर में पीएम मोदी ने दी सत्ता में वापसी की गारंटी

सागर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सागर में 100 की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी, इस दौरान उन्होंने कहा कि "संत रविदास जी की कृपा से मैं तीसरी बार पीएम बनूंगा और फिर से सागर आकर इस मंदिर का लोकार्पण करुंगा." पीएम मोदी ने कहा कि "देश की सांझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए लिए संत रविदास मंदिर व संग्रहालय की नींव पड़ी है. मैं काशी का सांसद हूं और मेरे लिए ये दोहरी खुशी का अवसर है, आज संत रविदास मंदिर का शिलान्यास कर रहा हूं. दो साल बाद इस मंदिर का लोकार्पण का मौका भी अवश्य मिलेगा. उन पर संत रविदास की बड़ी कृपा है. क्योंकि काशी में भी वह रविदास जी की जन्मस्थली पर जाते हैं और शीश नवाते हैं. अब उनके इस दूसरे स्थली पर आने का सौभाग्य हासिल हुआ है."

समरसता यात्रा का जिक्र किया:पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास स्मारक व संग्रहालय में भव्यता और दिव्यता होगी. समरसता की भावना से ओतप्रोत 52 हजार से ज्यादा गांवों के साथ ही 350 नदियों की मिट्टी इस स्मारक का हिस्सा बनी है. समरसता भोज के लोगों ने एक-एक मुट्ठी अनाज भेजा है. 5 समरसता यात्राओं का समागम हुआ है. ये यात्राएं यहां खत्म नहीं हुई. ये यहां से सामाजिक समरसता की नई शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रेरणा व प्रगति जब एक साथ जुड़ते हैं, तो नए युग की शुरुआत होती है. मध्यप्रदेश इसी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा है.

संत रविदास से लें प्रेरणा:संत रविदास स्मारक और संग्रहालय की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने अगले 25 वर्षों का खाका पेश करते कहा कि यह अमृत काल होगा. इसमें अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए अपने अतीत से लोग सीख लें. समाज में कुछ बुराइयां भी आई हैं लेकिन भारतीय समाज के संत, महापुरुष और औलिया समाज ने इन बुराइयों को खत्म करने का काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. संत रविदास ने भी ऐसे ही कालखंड में जन्म लिया, जब मुगलों का शासन था. मुगलों के अत्याचार से लोगों को बचाने के लिए समाज में जागरुकता लेकर आए. उन्होंने लोगों को लड़ना सिखाया. संत रविदास ने सामाजिक कुरीतीयों से लोगों को जगाकर लड़ना सिखाया. उन्होंने पराधीनता को पाप कहा और इसे स्वीकार करने वालों को झकझोरा.

आदिवासियों के लिए किए काम गिनाए:पीएम मोदी ने आदिवासी समाज के लिए किए जा रहे कामों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि ना तो आदिवासी और ना ही दलित समाज कमजोर है. उनकी महान विभूतियों के असाधारण काम को देश सहेज रहा है. विरासत की संरक्षित किया जा रहा है. पीएम ने कहा कि बनारस में संत रविदास मंदिर के मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया है. उन्हीं के नाम पर भोपाल के गोविंदपुरा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का नाम रखा गया है. देश के कई राज्यों में जनजातीय समाज के लोगों की गैलरी और म्यूजियम बनाया जा रहा है. पंचतीर्थ बन रहा है, बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े स्थलों को भी सहेजा जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आदिवासी स्वाभिमान का अलख जगाया:पीएम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई है. पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखकर आदिवासी स्वाभिमान का अलख जगाया जा रहा है. गोंड रानी कमलापति के नाम पर भोपाल में स्टेशन को रिडेवलप किया, एनडीए की सरकार लोगों को उनका हक और सम्मान दे रही है. इसी के साथ ही पीएम मोदी ने सागर में कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण का लोकार्पण और विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही बीना रिफाइनरी के एक्सपैंशन प्रोजेक्ट के तहत BPCL के पेट्रोकेमिकल संयंत्र की स्थापना के लिए कार्य की शुरुआत की.

Last Updated : Aug 12, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details