पीएम मोदी की विधायकों और पदाधिकारियों को दो टूक जयपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायकों और प्रदेश पदाधिकारी को भारत विकसित संकल्प यात्रा को सफल बनाने का मंत्र दिया. पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि सभी को जनता के सेवक के रूप में काम करना है. मोदी ने विधायक और प्रदेश के पदाधिकारियों से कहा कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि केंद्र सरकार की 9 साल की योजनाओं को आम जनता तक लेकर जाएं और अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक इसका लाभ कैसे मिले इसको लेकर कम करें.
2047 तक विकसित भारत बनाना है:पीएम की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश के मुखिया ने 9 साल में केंद्र सरकार की योजनाएं उन्हें धरातल पर उतारने के लिए कहा है. अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को इसका लाभ मिले इसको लेकर सबको एक साथ जुड़ने का आह्वान किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुटता के साथ लगने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को हिदायत दी है.
पढ़ें: गृहमंत्री ने डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस किया उद्घाटन, कहा- नए अपराध कानूनों में सजा के बजाए न्याय पर जोर
जनता का सेवक बनाकर करें कम: कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर पांच दीपक जलाने का आह्वान किया है. वहीं, राज्यमंत्री मंजू बाघमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर एक ऊर्जा का संचार हुआ है. पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में काम करने का मंत्र सभी को दिया. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान भी किया. बाघमार ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले इसको लेकर सत्ता और संगठन दोनों को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को आम जनता तक पहुंचाने के लिए पीएम मोदी ने सभी को कहा है. मंत्री मंजू ने बताया कि पीएम मोदी ने सभी विधायकों और पदाधिकारी को कहा है कि वह जनता के सेवक बनाकर कम करें.
पढ़ें: पीएम मोदी ने विधायकों और पदाधिकारियों से किया आह्वान, कहा- 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है
राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत:पार्टी मुख्यालय से विधायकों और प्रदेश संगठन पदाधिकारी के साथ में बैठक करने के बाद पीएम मोदी राज भवन पहुंचे. राजभवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर राजभवन विश्राम गृह में उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी उपस्थित रहे. बता दें पीएम मोदी रात्रि विश्राम राज भवन में ही करेंगे. पीएम मोदी 3 दिन के जयपुर दौरे पर है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को DG-IG कॉन्फ्रेंस में भी शिरकत करेंगे.