दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जरूरी है : पीएम मोदी - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सहारनपुर क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे. जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा, भाजपा सरकार का ये इतिहास है, ये परंपरा है कि भाजपा सरकार जो संकल्प लेती है उसे पूरा करके दिखाती है. ये हमारी ही सरकार है, जिसने गन्ना किसानों को पहले के मुकाबले कई ज्यादा का भुगतान किया है.

1
1

By

Published : Feb 10, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 5:02 PM IST

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने कहा सहारनपुर क्षेत्र के लोगों ने ठान लिया है, जो यूपी को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा उसको ही वोट देंगे. जो यूपी को दंगा मुक्त रखेगा, उसे ही वोट देंगे. पीएम ने कहा जो हमारी बहन-बेटियों को भय मुक्त रखेगा, हम उसे ही वोट देंगे. जो अपराधियों को जेल भेजेगा, हम उसे ही वोट देंगे. गरीबों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगने में दिक्कत ना हो, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार जरूरी है. क्योंकि ये घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन रास्ते में ही कहीं बिक जाती.

पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा छोटे किसानों के खाते में पीएम किसान का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है. गरीबों को इस महामारी के समय मुफ्त राशन मिलता रहे, इसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है. बीजेपी घोषणापत्र का जिक्र करते हुए मोदी ने आगे कहा, भाजपा ने यूपी चुनावों के लिए अपना जो घोषणा पत्र जारी किया है, ये घोषणा पत्र लोक कल्याण का संकल्प पत्र है. डबल इंजन की सरकार जो काम कर रही है, उसके लिए यूपी में भाजपा सरकार बहुत जरूरी है.

मैं आज यहां से प्रथम चरण का मतदान जो चल रहा है, वहां के मतदाताओं से भी क्षमा चाहता हूं. मेरा ये फर्ज बनता था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं. लेकिन मैं जा नहीं पाया था, चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थी. वर्चुअल रूप से तो उनसे मिल लिया था. मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से क्षमा याचना के साथ दूसरे चरण के मतदाताओं के आशीर्वाद के साथ आज चुनाव अभियान का आरंभ कर रहा हूं. योगी जी की सरकार यूपी के अलग-अलग जिलों को अच्छी सड़कों से जोड़ रही है, कनेक्टिविटी बढ़ा रही है. गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे, दिल्ली-सहारनपुर फोरलेन, सहारनपुर एयरपोर्ट, यूपी में इतनी तेजी से, इतने बड़े-बड़े काम पहले कभी नहीं हुए. गन्ना किसानों को जितना पैसा, पहले की सरकारों को 10 साल में मिला था उससे ज्यादा राशि योगी जी की सरकार ने उन्हें दी है.

सहारनपुर में पीएम मोदी की जनसभा

हम गन्ना किसानों को एक और परेशानी से मुक्ति दिलाने का स्थायी उपाय भी कर रहे हैं. हमारे गन्ना किसानों के सामने एक ऐसी समस्या होती है कि चीनी की कीमतें कम हो, या फिर चीनी मिलें बन्द हो तो गन्ना किसान परेशान हो जाता है. कानून व्यवस्था सुधरने पर यूपी में, निवेशकों में एक बार फिर औद्योगिक विकास का विश्वास आया है. भाजपा सरकार यूपी के हर जिले, हर क्षेत्र की ताकत, वहां की विशेषता को पहचानकर, उसे बढ़ाने में जुटी है. इसी सोच के साथ वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना शुरू की गई है. इतने कम समय में यूपी को 12 हजार करोड़ रुपये गन्ने से बने इथेनॉल से मिले हैं. जो उत्तर प्रदेश के काम आ रहे हैं, गन्ना किसान को सुरक्षा दे रहे हैं. ये गन्ना किसान को लाभ भी दे रहा है और उनकी आर्थिक व्यवस्था को एक सुरक्षा भी देता है. मुझे खुशी है, योगी जी ने ताबड़तोड़ इस काम में मेरी मदद की और भारत सरकार जो मिशन लेकर चल रही थी योगी जी कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ चले. इस चुनौती से निपटने के लिये हमारी सरकार एक बड़े विजन के साथ स्थायी उपाय के रास्ते पर इस पूरे क्षेत्र को ले जाने के लिए काम कर रही है.

पढ़ें :UP Election Updates : पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, 11 बजे तक 20 फीसद वोटिंग

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, यूपी में पहले जो सरकारें रही, वो इस तरह का विजन लेकर काम कर ही नहीं सकती थी. उसका कारण है परिवारवाद, परिवार से बाहर देखना और सोचना ही नहीं, आपकी चिंता कभी करनी ही नहीं, सब कुछ माफियाओं के भरोसे चलाते रहना ही उनका काम था. मेरे गन्ना किसान भाइयों मेरे शब्द लिखकर रखिये, आने वाले दिनों में ये मामला 12 हजार करोड़ पर अटकने वाला नहीं है, ये राशि और बढ़ने वाली है. इससे गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान निकलेगा.

मैं इन दिनों देख रहा हूं कि घोर परिवारवादी पूरी पार्टी जनता से लगातार खोखले वादे किए जा रहे हैं. इन लोगों ने शहरो को 22 घंटे और गांवों को 20 घंटे बजली देने की बात कही थी, ऐसे वादे किए थे. लेकिन उन्होंने ऐसा पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं किया, उत्तर प्रदेश को अंधेरे में रखा और अपने परिवार के जिले में किया. परिवारवादी सोच बिजली में भी वहीं पर अटक गई. वो इसी सोच पर चल रहे हैं कि उनको मालूम है कि यूपी की जनता इनके पुराने कारनामों को याद करके फिर से कभी उनको घुसने देने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको नकार दिया है. इन लोगों के बहकावे में आपको नहीं आना है. इन लोगों को जब आपने मौका दिया, तब इन्होंने क्या किया ये कभी मत भूलना.

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, इन लोगों ने शहरो को 22 घंटे और गांवों को 20 घंटे बिजली देने की बात कही थी, ऐसे वादे किए थे. सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की सेवा में लगे रहने वाले लोग, अपने परिवार का भला सोचने वाले लोग गरीब के लिए, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित के लिए, छोटे किसान के लिए कभी सोच नहीं सकते हैं, काम कभी कर नहीं सकते हैं.

पीएम मोदी ने विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए आगे कहा, जब यहां ये घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे, तो इन्होंने सहारनपुर के शहरी इलाकों में 500 गरीबों के लिए घर बनाने की स्वीकृति दी थी. लेकिन ये 500 घर भी नहीं बना पाए, सिर्फ 200 घर बना पाए.

उन्होंने कहा, 100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, कोरोना वैश्विक महामारी में, गरीबों की सरकार ने किसी गरीब को भूखा नहीं सोने दिया. आज करोड़ों यूपी वासियों को मुफ्त राशन का डबल बेनिफिट मिल रहा है. इसमें बड़ी संख्या में हमारे दलित भाई-बहन, पिछड़ा वर्ग के साथी भी हैं. इन लोगों के राशनमाफिया, हमारे गरीब भाइयों-बहनों का राशन भी खा जाते थे. उत्तर प्रदेश के लोगों ने इनके ये कारनामे भी देखे हैं, और डबल इंजन की सरकार ने इनके इन कारनामों को बंद कर ताला लगा दिया.

पीएम मोदी ने कहा, जब यहां 2017 में योगी जी की सरकार बनी तो, सहारनपुर में 31 हजार घरों को स्वीकृति दी और इनमें से 18,000 घरों का काम पूरा हो चुका है. अब आप ही बताइए 200-500 के बीच भी जो लटके रहते हैं उनकी जरूरत है या 31,000 वालों की जरूरत है. सीधी बात है काम करने वाली सरकार चाहिए, योजनाओं को जमीन पर लागू करने वाली सरकार चाहिए. यही होती है डबल इंजन की सरकार की ताकत. सबका साथ,सबका विकास ही यूपी के विकास का मूलमंत्र है. भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है. इसलिए आज हर सेक्टर को बेटियों के लिए खोला जा रहा है.

Last Updated : Feb 10, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details