दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बजट के दिल में गांव-किसान, आय बढ़ाने पर जोर : पीएम मोदी - वर्ष 2021 का बजट

संसद के सत्र में आज आम बजट 2021 पेश किया गया. बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. जानें उन्होंने बजट को लेकर क्या कुछ कहा...

PM modi budget 2021
आम बजट 2021 पर पीएम मोदी ने दिया बयान

By

Published : Feb 1, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया गया आम बजट हर क्षेत्र में 'ऑल राउंड' विकास की बात करता है और इसके दिल में गांव और किसान हैं.

बजट पेश किए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें यथार्थ का एहसास भी और विकास का विश्वास भी है.

आम बजट 2021 पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा, 'इस बजट में देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए और किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है. किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा. देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है. ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव हैं, हमारे किसान हैं.'

बजट को नए दशक की शुरुआत की नींव रखे जाने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह रोजगार के अवसर को बढ़ाने वाला और देश को आत्मनिर्भरता के रास्ते पर ले जाने वाला बजट है.

पीएम मोदी का संबोधन

उन्होंने कहा, 'एमएसएमई को गति देने के लिए, रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए, एमएसएमई का बजट पिछले साल की तुलना में दोगुना से ज्यायदा किया गया है. यह बजट आत्मनिर्भरता के उस रास्ते को लेकर चला है जिसमें देश के हर नागरिक की प्रगति शामिल है.'

देशवासियों को 'आत्मनिर्भर भारत' के इस 'महत्वपूर्ण' बजट की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बजट से 'वेल्थ और वैलनेस' दोनों तेज गति से बढ़ेंगे.

उन्होंने कहा, 'इस बजट में अवसंरचना विकास पर विशेष जोर दिया गया है. इसी तरह यह बजट जिस तरह से स्वास्थ्य पर केंद्रित है, वह भी अभूतपूर्व है. यह बजट देश के हर क्षेत्र में ‘ऑल राउंड डेवलपमेंट (चौतरफा विकास)’ की बात करता है.'

पढ़ें:महंगे होंगे मोबाइल फोन, सरकार ने पुर्जों, चार्जर पर आयात शुल्क बढ़ाया

पीएम मोदी ने आम बजट 2021 पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौतियों के बीच हमारी सरकार ने बजट को पारदर्शी बनाने पर खासा जोर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत काफी एक्टिव रहा है. उन्होंने कहा कि इस बजट पर जान और जहान पर भी फोकस किया है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details