दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग को संबोधित किया.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:17 PM IST

जोहानिसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन किए जाते हैं, जिसके लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है. भारत में स्ट्रीट वेंडर से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में भी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल किया जाता है.

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कारोबार के क्षेत्र में बहुत सुधार किए गए हैं. यहां पर हर क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम मौजूद है, जिसकी मदद से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. पीएम ने कहा कि भारत में तकनीक के उपयोग में भ्रष्टाचार में कमी दर्ज की गई है. आने वाले सालों में भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन होने वाला है.

दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. जल्द ही भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने मिशन मोड में रिफॉर्म्स किया है. रक्षा और अतंरिक्ष क्षेत्रों को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिए गए हैं, जो पहले कभी नहीं हुआ था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में आज एक क्लिक ने करोड़ों लोगों को डायरेक्ट बेनिफिट उनके बैंक अकाउंट तक सीधे पहुंचाया जाता है, इससे बिचौलिए और कमीशन कल्चर खत्म करने में मदद मिली है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश हो रहे हैं, जिससे भविष्य में भारत की एक नई नींव रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details