जोहानिसबर्ग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग पहुंचे हैं. यहां उन्होंने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में हिस्सा लिया. इस सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन किए जाते हैं, जिसके लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है. भारत में स्ट्रीट वेंडर से लेकर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल में भी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल किया जाता है.
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कारोबार के क्षेत्र में बहुत सुधार किए गए हैं. यहां पर हर क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम मौजूद है, जिसकी मदद से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. पीएम ने कहा कि भारत में तकनीक के उपयोग में भ्रष्टाचार में कमी दर्ज की गई है. आने वाले सालों में भारत दुनिया का ग्रोथ इंजन होने वाला है.