हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से कार्रवाई की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने 'परिवारवादी' दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे न केवल भारत की राजनीतिक समस्या हैं बल्कि 'परिवारवाद' और 'परिवारवादी दल' देश के लोकतंत्र और उसके युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं.
उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का प्रत्यक्ष जिक्र करते हुए कहा, 'परिवारवादी दल न केवल राजनीतिक समस्या हैं...वे लोकतंत्र और युवाओं के सबसे बड़े दुश्मन हैं.' मोदी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के लोग यह देख रहे हैं कि कैसे परिवार द्वारा चलाए जा रहे दल अपने भले में लगे हुए हैं और ये दल कभी गरीब लोगों की समस्याओं की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि कैसे भ्रष्टाचार एक परिवार को समर्पित राजनीतिक दलों का चेहरा बन गया है. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग को लेकर दशकों तक चले आंदोलन के दौरान तेलंगाना के उज्ज्वल भविष्य की खातिर हजारों लोगों ने जान की बाजी लगाई.
'सिर्फ अपना विकास करती हैं परिवारवादी पार्टियां'
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं. किस तरह ये पार्टियों सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं. इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता और परवाह नहीं होती. इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा करके लूट सके तो लूटता रहे. इसीलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं.