नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रायसीना डायलॉग का यह संस्करण मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक घटना के रूप में दर्ज होगा.
पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में संयुक्त वैश्विक प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि जब तक सभी इसके खिलाफ एकजुट नहीं होंगे, तब तक मानवजाति इसे पराजित करने में समर्थ नहीं होगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी आखिरी बार लगभग एक शताब्दी पहले आई थी, लेकिन इसके बावजूद आज पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है. उन्होंने कहा कि भारत ने इन विषम परिस्थितियों के बीच अपने 130 करोड़ नागरिकों को कोविड-19 से बचाने का प्रयास किया और महामारी से मुकाबला करने में दूसरे देशों की भी सहायता की.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया में एक ऐसी व्यवस्था विकसित करने का अवसर दिया, जिससे मौजूदा समस्याओं और भावी चुनौतियों का निराकरण किया जा सके.