दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में रोजगार मेला: पीएम मोदी बोले- 2047 तक देश का और गोवा का विकास आपको सौंपा गया

गोवा रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा रोजगार मेले में जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है, उनके सबसे महत्वपूर्ण 25 साल अब शुरू हो रहे हैं. 2047 तक देश का और गोवा का विकास आपको सौंपा गया है.

Etv Bharat PM Modi at Employment Fair program in Goa
Etv Bharat गोवा में रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

By

Published : Nov 24, 2022, 7:20 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 12:11 PM IST

पणजी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा शासित देश के सभी राज्यों में एक के बाद एक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार भी दे रही नौकरी. गोवा रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा रोजगार मेले में जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है, उनके सबसे महत्वपूर्ण 25 साल अब शुरू हो रहे हैं. 2047 तक देश का और गोवा का विकास आपको सौंपा गया है.

इससे पहले गोवा के सीए सावंत ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 'रोजगार मेले' में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. सावंत ने बताया कि रोजगार मेले के तहत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े 10 बजे पणजी के पास डोना पाउला में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित होने वाले रोजगार मेला समारोह के दौरान एक सभा को संबोधित करेंगे. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोदी करीब 20 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा, यह सभा राज्य सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले के तहत आयोजित की जाएगी.

पढ़ें:पीएम मोदी ने रोजगार मेले में 71 हजार लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला के तहत मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे.

Last Updated : Nov 24, 2022, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details