पणजी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेले’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भाजपा शासित देश के सभी राज्यों में एक के बाद एक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र सरकार भी दे रही नौकरी. गोवा रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा कि गोवा रोजगार मेले में जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है, उनके सबसे महत्वपूर्ण 25 साल अब शुरू हो रहे हैं. 2047 तक देश का और गोवा का विकास आपको सौंपा गया है.
इससे पहले गोवा के सीए सावंत ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 'रोजगार मेले' में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे. सावंत ने बताया कि रोजगार मेले के तहत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.