दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम में बोले मोदी- कोरोना में IT इंडस्ट्री में दो फीसदी ग्रोथ हुई - नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित किया.यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है. इस वर्ष के आयोजन का विषय है शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल.

NASSCOM Technology and Leadership Forum
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित

By

Published : Feb 17, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 2:12 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित कर रहे हैं.. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पीएम मोदी ने किया संबोधित

पीएमओ ने बताया कि ओएनटीएलएफ के 29वें सम्‍मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है. यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है. इस वर्ष के आयोजन का विषय है शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल.

मोदी ने कहा कि जब हर सेक्टर कोरोना से प्रभावित था तब भी आपने करीब 2% की ग्रोथ हासिल की. जब डी ग्रोथ की आशंका जताई जा रही थी तब भी अगर भारत की आईटी इंडस्ट्री अपने रेवेन्यू में 4 बिलियन डॉलर और जोड़े तो ये सचमुच में प्रशंसनीय है.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा start-up founders के लिए एक संदेश है. खुद को सिर्फ valuations और exit strategies तक ही सीमित मत करिए.

मोदी ने कहा कि हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स हों या गरीबों के घर, हर प्रोजेक्ट्स की Geo Tagging की जा रही है, ताकि वो समय पर पूरे किए जा सकें. यहां तक कि आज गांवों के घरों की मैपिंग ड्रोन से की जा रही है, टैक्स से जुड़े मामलों में भी ह्यूमेन इंटरफेस को कम किया जा रहा है.

नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम में मोदी ने कहा कि ऐसा समय है जब दुनिया भारत को पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है. कोरोना के दौरान हमारे ज्ञान-विज्ञान और हमारी टेक्नोलॉजी ने खुद को साबित किया है. आज हम दुनिया के अनेकों देशों को मेड इन इंडिया वैक्सीन दे रहे हैं.

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ये भलीभांति जानती है कि बंधनों में भविष्य की लीडरशिप विकसित नहीं हो सकती. इसलिए सरकार द्वारा Tech Industry को अनावश्यक regulations से, बंधनों से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नया भारत प्रगति के लिए अधीर है. हमारी सरकार नए भारत की इस भावना को समझती है. 130 करोड़ से अधिक भारतीयों की आकांक्षाएं हमें तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं. नए भारत से जुड़ीं अपेक्षाएं जितनी सरकार से हैं, उतनी ही देश के प्राइवेट सेक्टर से भी हैं.

पढ़ें : प्रधानमंत्री बजट के प्रभावी क्रियान्वयन की रूपरेखा पर विचार के लिए करेंगे वेबिनार को संबोधित

इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे और तीन दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्‍पाद दिखाए जाएंगे.

Last Updated : Feb 17, 2021, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details