नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि देश में प्रतिदिन करीब 20,000 करोड़ रुपये का 'डिजिटल लेनदेन' हो रहा है और इससे देश में एक डिजिटल अर्थव्यवस्था तैयार हो रही है तथा एक संस्कृति भी विकसित हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन से सुविधा भी बढ़ रही है और देश में ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है. उन्होंने दिल्ली की रहने वाली दो बहनों सागरिका और प्रेक्षा के 'कैशलेस डे आउट' का संकल्प साझा किया और देशवासियों से आग्रह किया वह भी इसे अपनाएं.
उन्होंने कहा कि घर से यह संकल्प लेकर निकलें कि दिन भर पूरे शहर में घूमेंगे और एक भी पैसे का लेनदेन नकद में नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल लेनदेन अब दिल्ली या बड़े महानगरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका प्रसार सुदूर के गांवों तक हो चुका है. उन्होंने कहा, जिन जगहों पर कुछ साल पहले तक इंटरनेट की अच्छी सुविधा भी नहीं थी वहां भी यूपीआई से लेनदेन की सुविधा उपलब्ध है. अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग यूपीआई से ही लेन-देन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है. आप भी UPI की सुविधा को रोजमर्रा के जीवन में महसूस करते होंगे. पीएम ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने एक और बड़ा काम किया है. ये काम है हमारे दिव्यांग साथियों की असाधारण क्षमताओं का लाभ देश और दुनिया को दिलाना. हमारे दिव्यांग भाई-बहन क्या कर सकते हैं ये हमने टोक्यो ओलंपिक में देखा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश आजकल लगातार संसाधनों को, इंफ्रास्ट्रक्चर को दिव्यांगों के लिए सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. जो दिव्यांग कलाकार हैं उनके काम को दुनिया तक पहुंचाने के लिए भी एक इनोवेटिव शुरुआत की गई है.
इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी :पीएम मोदी ने हाल में किए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय के लोकार्पण का उल्लेख किया और कहा कि इतिहास को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ रही है और प्रधानमंत्री संग्रहालय युवाओं के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है. उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय देश की अनमोल विरासत से युवाओं को जोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में रहने वाले सार्थक पहला मौका मिलते ही प्रधानमंत्री संग्रहालय देख आए. उन्होंने नमो एप पर पीएम संग्रहालय की ऐसी चीजों के बारे में लिखा है, जो उनकी जिज्ञासा को और बढ़ाने वाली थी. पीएम मोदी ने कहा कि 18 मई को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum day) मनाया जाएगा. क्यों न आने वाली छुट्टियों में आप अपने दोस्तों की मंडली के साथ किसी स्थानीय म्यूजियम को देखने जाएं. आप अपना अनुभव म्यूजियम मेमोरीज के साथ जरूर साझा करें.
यह भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लें: पीएम मोदी