दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DGP conference : भविष्य की चुनातियों से निपटने की रणनीति पर मंथन, पीएम मोदी करेंगे अफसरों को संबोधित - DGP conference in lucknow

राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय आल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस (all india DGP conference) का आज पीएम नरेंद्र मोदी समापन करेंगे. जानकारी के अनुसार कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक, बाह्य सुरक्षा पर चर्चा, साइबर अपराध, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों पर भी चर्चा करते हुए भविष्य की चुनातियों से निपटने को लेकर रणनीति पर भी मंथन किया जा रहा है.

pm
pm

By

Published : Nov 21, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 8:14 PM IST

लखनऊ : pm modi address 56th all india DGP conference उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रही तीन दिवसीय 56वीं ऑल इंडिया डीजीपी कॉन्फ्रेंस का पीएम मोदी समापन करेंगे. आज 56वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस का तीसरा और आखिरी दीन है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करीब पूरा दिन कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे. कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई राज्यों के डीजीपी सहित अन्य बड़े अफसर उपस्थित हैं. पीएम मोदी देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाह्य सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एजेंसियों से चर्चा कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक, बाह्य सुरक्षा पर चर्चा, साइबर अपराध, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों पर भी चर्चा करते हुए भविष्य की चुनातियों से निपटने को लेकर रणनीति पर भी मंथन किया जा रहा है. इसके साथ ही नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रूझान को लेकर भी चर्चा करते हुए रणनीति बनेगी.

इससे पहले ऑल इंडिया डीजी कॉन्फ्रेंस का शुक्रवार को यूपी पुलिस मुख्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया था. इसके बाद शनिवार को पीएम मोदी (pm modi) शामिल हुए और कई राज्यों के पुलिस अफसरों ने सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर प्रजेंटेशन भी दिया. पीएम मोदी रात में पुलिस अफसरों के साथ रात्रिभोज भी किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि जब तक राज्यों की पुलिस और केंद्रीय इंटेलिजेंस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय नहीं होगा और केंद्र स्तर पर या राज्य स्तर पर मिले इनपुट्स को आपस में साझा करते हुए उन पर सक्रियता के साथ काम नहीं किया जाएगा तो इसका त्वरित लाभ नहीं मिल पाएगा और यह सुरक्षा के लिए ठीक नहीं रहेगा. उन्होंने कहा है कि इस कॉन्फ्रेंस में दिए गए सुझाव पर तय समय में तय तरीके से अमल करें, जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकें.

उन्होंने तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, साइबर क्राइम, सीमा प्रबंधन जैसे मामलों पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस थानों और बीट स्तर के सुधारों पर भी और अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कॉन्फ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई तो कट्टरवाद से मिल रही चुनौतियों और पुलिस ट्रेनिंग पर भी विस्तार से चर्चा हुई. कई राज्यों के डीजीपी व अन्य बड़े पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

आज शाम पीएम इसका समापन करेंगे और फिर करीब पांच बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. कॉन्फ्रेंस शाम चार बजे खत्म होगी. इसमें पीएम मोदी देश के शीर्ष पुलिस अफसरों को आज संबोधित करेंगे. यह कॉन्फ्रेंस यूपी पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में चल रही है.

पढ़ेंःसीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ ट्वीट की तस्वीर, लिखा- जिद है एक सूर्य उगाना है

Last Updated : Nov 21, 2021, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details