दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छठ का पर्व जीवन में स्वच्छता पर जोर देता है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि छठ छठ का पर्व जीवन में स्वच्छता पर जोर देता है. यह उनका 94वां एपिसोड है. मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 2014 में प्रसारित किया गया था.

PM MODI 94RD EDITION OF MANN KI BAAT TODAY
पीएम मोदी आज मन की बात का 94वां संस्करण

By

Published : Oct 30, 2022, 9:10 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 11:41 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम मन की बात में कहा कि छठ छठ का पर्व जीवन में स्वच्छता पर जोर देता है. उन्होंने कहा,'आज देश के कई हिस्सों में सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. छठ पर्व का हिस्सा बनने के लिए लाखों श्रद्धालु अपने गांव, अपने घर, अपने परिवार के बीच पहुंचे हैं. मेरी प्रार्थना है कि छठ मैया सबकी समृद्धि, सबके कल्याण का आशीर्वाद दें.

सूर्य उपासना की परंपरा इस बात का प्रमाण है कि हमारी संस्कृति, हमारी आस्था का, प्रकृति से कितना गहरा जुड़ाव है. इस पूजा के जरिये हमारे जीवन में सूर्य के प्रकाश का महत्व समझाया गया है. साथ ही ये सन्देश भी दिया गया है कि उतार-चढ़ाव, जीवन का अभिन्न हिस्सा है. छठ का पर्व 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' का भी उदाहरण है.

आज बिहार और पूर्वांचल के लोग देश के जिस भी कोने में हैं, वहां धूमधाम से छठ का आयोजन हो रहा है. दिल्ली, मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों और गुजरात के कई हिस्सों में छठ का बड़े पैमाने पर आयोजन होने लगा है.

पहले गुजरात में उतनी छठ पूजा नहीं होती थी, लेकिन समय के साथ आज करीब-करीब पूरे गुजरात में छठ पूजा के रंग नजर आने लगे हैं. ये देखकर मुझे भी बहुत खुशी होती है. आजकल हम देखते हैं, विदेशों से भी छठ पूजा की कितनी भव्य तस्वीरें आती हैं. सूर्य देव का ये वरदान है - 'सौर ऊर्जा' (Solar Energy) आज एक ऐसा विषय है, जिसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है और भारत के लिए तो सूर्य देव सदियों से उपासना ही नहीं, जीवन पद्धति के भी केंद्र में रह रहे हैं.

भारत, आज अपने पारंपरिक अनुभवों को आधुनिक विज्ञान से जोड़ रहा है, तभी, आज हम, सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं। सौर ऊर्जा से कैसे हमारे देश के गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में बदलाव आ रहा है, वो भी अध्ययन का विषय है. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 94वीं कडी है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 30, 2022, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details