श्योपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ने के बाद महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन में भाग लिया, इसके साथ ही पीएम ने विकास केंद्रो का उद्घाटन भी किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "आज पूरे राज्य में उत्सव का माहौल है, रक्तदान के शिविर हो रहे हैं. रोजगार की अपार संभावनाएं लेकर PM हमारे बीच पधारे हैं. आजीविका मिशन की बहने पहले मजदूरी करती थी आज मालिक बन गई हैं, पहले यहां 1000 बेटो पर 912 बेटियां पैदा होती थी अब 976 हो रही हैं." PM Modi 72nd birthday
देश की सभी माताएं बहनें पीएम की प्रेरणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "अगर मेरे जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम नहीं रहता तो मैं अपनी मां का पास जाता, उनके चरण छू करके आशीर्वाद लेता. आज मैं अपनी मां के पास नहीं जा सका, लेकिन आज जब मेरी मां देखेगी कि मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल की लाखों माताएं मुझे आशीर्वाद दे रही हैं, तो उनको जरूर संतोष होगा. विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन अपने आप में बहुत विशेष है, मैं आप सभी को सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं. मेरे लिए देश की माताएं, बहनें, बेटियां मेरा सबसे बड़ा रक्षा कवच हैं. शक्ति का श्रोत हैं, मेरी प्रेरणा हैं"