दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां ? पीएम ने लाल किले से दिए संकेत - News in Hindi

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आने वाले समय में जल्द होने के संकेत मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र किया.

जम्मू-कश्मीर चुनाव पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर चुनाव पीएम मोदी

By

Published : Aug 15, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Aug 15, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्ली :लाल किले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने यूं तो कई बातों का जिक्र किया, लेकिन जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का जिक्र किया तो यह प्रदेश में जल्द शुरू होने वाली सियासी गतिविधियों का संकेत माना जा सकता है. कुछ ही दिनों पहले पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के कई शीर्ष राजनेताओं से दिल्ली में अपने आवास पर भेंट भी की थी.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'जम्मू हो या कश्मीर, विकास का संतुलन अब जमीन पर दिख रहा है. जम्मू कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है और भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है.'

जम्मू-कश्मीर में भविष्य में विधानसभा चुनावों के लिए भी तैयारी चल रही है

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की अन्य खबरें-

प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख भी विकास की अपनी असीम संभावनाओं की तरफ आगे बढ़ चला है. उन्होंने कहा, 'एक तरफ लद्दाख आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होते देख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 'सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय' लद्दाख को उच्च शिक्षा का केंद्र भी बनाने जा रहा है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 15, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details