वडोदरा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को वडोदरा से गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की.मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने यहां सी-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी (lay foundation stone of aircraft manufacturing plant in Vadodara). इस अवसर पर पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है. अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा. आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है.
शिक्षा और संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित वड़ोदरा अब विमानन क्षेत्र हब के रूप में नई पहचान बनाएगा. ये पहली बार है कि भारत के डिफेंस एयरोस्पेस सेक्टर में इतना बड़ा निवेश हो रहा है. वडोदरा में बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए इकोसिस्टम का विकास होगा. जल्द ही, भारत 'मेक इन इंडिया' के टैग के साथ बनाए जाने वाले यात्री विमानों का गवाह बनेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता एविएशन सेक्टर आज भारत में है. एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं. उड़ान योजना से भी इसमें बहुत मदद मिल रही है. अनुमान है कि आने वाले 10-15 वर्षों में भारत को 2000 से अधिक यात्री और कार्गो विमानों की आवश्यकता होगी. यह दर्शाता है कि विकास कितनी तेजी से होने वाला है.
पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. कोरोना और युद्ध से बनी परिस्थितियों के बावजूद, सप्लाई चेन में रुकावटों के बावजूद, भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमने स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया, उसके लिए एक माहौल तैयार किया. इन सभी बदलावों को आत्मसात करते हुए, आज मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की विकास यात्रा इस पड़ाव पर पहुंची है.
आज भारत को दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. भारत आज अपना लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी बना रहा है. इतना ही नहीं भारत में बनी दवाइयां और वैक्सीन भी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन बचा रही हैं. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया.