दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने रखी विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला, कहा- तेजी से विकसित हो रहा एविएशन सेक्टर - PM Modi

वडोदरा में पीएम के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने वडोदरा में C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी (lay foundation stone of aircraft manufacturing plant in Vadodara). पीएम ने कहा कि जल्द ही, भारत 'मेक इन इंडिया' के टैग के साथ बनाए जाने वाले यात्री विमानों का गवाह बनेगा.

प्रधानमंत्री आज वडोदरा में विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Oct 30, 2022, 8:38 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 4:52 PM IST

वडोदरा (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को वडोदरा से गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की.मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने यहां सी-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी (lay foundation stone of aircraft manufacturing plant in Vadodara). इस अवसर पर पीएम ने कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर द ग्लोब के मंत्र पर आगे बढ़ रहा भारत, आज अपने सामर्थ्य को और बढ़ा रहा है. अब भारत, ट्रांसपोर्ट प्लेन्स का भी बहुत बड़ा निर्माता बनेगा. आज भारत में इसकी शुरुआत हो रही है.

सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा

शिक्षा और संस्कृति के रूप में प्रतिष्ठित वड़ोदरा अब विमानन क्षेत्र हब के रूप में नई पहचान बनाएगा. ये पहली बार है कि भारत के डिफेंस एयरोस्पेस सेक्टर में इतना बड़ा निवेश हो रहा है. वडोदरा में बनने वाले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हमारी सेना को तो ताकत देंगे ही, इससे एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक नए इकोसिस्टम का विकास होगा. जल्द ही, भारत 'मेक इन इंडिया' के टैग के साथ बनाए जाने वाले यात्री विमानों का गवाह बनेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता एविएशन सेक्टर आज भारत में है. एयर ट्रैफिक के मामले में हम दुनिया के टॉप तीन देशों में पहुंचने वाले हैं. उड़ान योजना से भी इसमें बहुत मदद मिल रही है. अनुमान है कि आने वाले 10-15 वर्षों में भारत को 2000 से अधिक यात्री और कार्गो विमानों की आवश्यकता होगी. यह दर्शाता है कि विकास कितनी तेजी से होने वाला है.

पीएम ने कहा कि आज भारत दुनिया के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. कोरोना और युद्ध से बनी परिस्थितियों के बावजूद, सप्लाई चेन में रुकावटों के बावजूद, भारत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का ग्रोथ मोमेंटम बना हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में हमने स्किल डेवलपमेंट पर फोकस किया, उसके लिए एक माहौल तैयार किया. इन सभी बदलावों को आत्मसात करते हुए, आज मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की विकास यात्रा इस पड़ाव पर पहुंची है.

आज भारत को दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. भारत आज अपना लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी बना रहा है. इतना ही नहीं भारत में बनी दवाइयां और वैक्सीन भी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन बचा रही हैं. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया.

वडोदरा कार्यक्रम के बाद, मोदी सोमवार (31 अक्टूबर) को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एकता दिवस परेड की अध्यक्षता करने के लिए एकतानगर, केवड़िया के लिए रात भर के लिए प्रस्थान करेंगे. मोदी वार्षिक आरंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले अखिल भारतीय सिविल सेवा और रॉयल भूटान सिविल सर्विस के 455 परिवीक्षार्थियों की एक सभा को संबोधित करेंगे.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इस कार्यक्रम में मोदी 'अमृत काल में सुशासन: डिजिटल टेक्नोलॉजीज, फाउंडेशन टू फ्रंटियर्स' विषय को संबोधित करेंगे, और इस बात पर बात करेंगे कि अधिकारी कैसे प्रौद्योगिकी की सीमाओं की खोज करके सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार करने में अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं. एकता नगर से, मोदी बनासकांठा जिले के थरद के लिए प्रस्थान करेंगे और 8,034 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसमें नर्मदा मुख्य नहर से 1,566 करोड़ रुपये मूल्य की कसरा-दंतीवाड़ा पाइपलाइन शामिल है, जिससे बनासकांठा और पाटन जिलों के लगभग 4,200 किसानों को लाभ होगा.

मोदी डिंड्रोल-मुक्तेश्वर पाइपलाइन की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे जिलों में 3,000 हेक्टेयर क्षेत्र को लाभ होगा और साथ ही 88 करोड़ रुपये की लागत से 14,700 हेक्टेयर के लिए एक सिंचाई नेटवर्क के लिए 34 किलोमीटर की डिस्ट्रीब्यूटरी के निर्माण की परियोजना भी होगी. इसके अलावा, 8300 हेक्टेयर का क्षेत्र की मोदी सुजलम सुफलाम योजना, अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग के लिए अटल भुजल योजना, चेक-डैम को गहरा करने, साबरमती नदी पर बनाए जाने वाले नए बैराज, सिंचाई परियोजनाओं, झीलों को जोड़ने के लिए जल नेटवर्क के साथ-साथ नई पाइपलाइनों के लिए परियोजनाओं की भी घोषणा करेंगे.

मंगलवार, 1 नवंबर को अपनी यात्रा के अंतिम दिन, पीएम मोदी गुजरात और राजस्थान की सीमा पर संतरामपुर के मानगढ़ की यात्रा करेंगे और पहाड़ी को मानगढ़ धाम घोषित करेंगे.

पढ़ें: पीएम मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, रखेंगे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला

Last Updated : Oct 30, 2022, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details