दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम-किसान योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8.42 करोड़ हुई : सरकार

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8.42 लाख हो गई है. यह जानकारी शुक्रवार को सरकार ने सदन में दी.

Narendra singh tomar minister agriculture
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Dec 9, 2022, 7:04 PM IST

नई दिल्ली : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री-किसान सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8.42 करोड़ हो गई है. पीएम-किसान योजना के तहत केंद्र तीन समान किस्तों में किसानों को हर साल 6,000 रुपये का भुगतान करता है. यह योजना फरवरी 2019 में शुरू हुई थी लेकिन इसे दिसंबर 2018 से प्रभावी बनाया गया था.

तोमर ने एक सवाल के लिखित जवाब मे उच्च सदन को बताया कि इस वर्ष अप्रैल-जुलाई के दौरान लाभार्थियों की संख्या 10.45 करोड़ के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी, जब योजना के तहत 11वीं किस्त का भुगतान किया गया था. तोमर ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या प्रथम अवधि (दिसंबर 2018 - मार्च 2019) में 3.16 करोड़ थी जो 12वीं अवधि (अगस्त 2022 - नवंबर 2022) में बढ़कर 8.42 करोड़ हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, पहली अवधि में लाभार्थियों की संख्या करीब 3.16 करोड़ थी जो दूसरी किस्त में बढ़कर 6 करोड़, तीसरी अवधि में करीब 7.66 करोड़ हो गई. लाभार्थियों की संख्या आठवीं अवधि में 9.97 करोड़, नौवीं अवधि में 10.34 करोड़ हो गई। यह संख्या 11वीं अवधि में बढ़कर 10.45 करोड़ के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई.

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 2019 में शुरु की गई पीएम-किसान योजना के तहत अब तक करीब 11.3 करोड़ पात्र किसान परिवारों को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की गई है.

ये भी पढ़ें : भाजपा सांसद रवि किशन ने जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के प्रावधान वाला गैर सरकारी विधेयक किया पेश

(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details