शिमला:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 31 मई को शिमला (Narendra Modi Shimla Tour) में होंगे. जहां केंद्र में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. सोमवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से (jairam thakur press conference) बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी साझा की.
पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त होगी जारी-पीएम मोदी शिमला (PM Modi Shimla Tour) में आयोजित कार्यक्रम से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त में कुल 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी.
गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. अब तक किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें लाभार्थी किसानों तक पहुंच चुकी हैं और 31 मई को 11वीं किस्त दी जाएगी.
शिमला में मेगा इवेंट-केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम को 'गरीब कल्याण सम्मेलन' का नाम दिया गया है. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली जुड़ेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 16 केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे. इस कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वर्चअली जुड़ेंगे और देश के कई जिलों में इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सीएम जयराम ठाकुर की ओर से दावा किया गया कि देशभर में करीब 17 लाख लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे, जबकि 50 हजार लोग हिमाचल प्रदेश से इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.