दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने मुंबई में किया देश के सबसे लंबे पुल 'अटल सेतु' का उद्घाटन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Maharashtra Visit : प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र दौरे पर हैं. आज सुबह उन्होंने नासिक में एक रोड शो किया. उसके बाद उन्होंने कालाराम मंदिर में दर्शन कर सफाई की.

PM Modi Maharashtra Visit
पीएम मोदी की फाइल फोटो. (तस्वीर: PIB)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 10:43 AM IST

Updated : Jan 12, 2024, 7:11 PM IST

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी 2024 को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. यहां सबसे पहले वह एक रोड शो में हिस्सा लिया. उनके साथ रोड शो में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी शामिल रहे. ताजा जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने मुंबई में देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया है. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल सेतु का दौरा भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में मार्चपास्ट देखा. इसके बाद नासिक के तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत की युवा शक्ति का दिन है. यह दिन उस महान व्यक्ति को समर्पित है जिन्होंने गुलामी के दिनों में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था....मुझे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यहां आकर खुशी हुई...राष्ट्रीय युवा दिवस पर मेरी शुभकामनाएं. आज राजमाता जीजा बाई की जयंती है, जो भारत में 'नारी शक्ति' का प्रतीक हैं...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की विभिन्न महान हस्तियां महाराष्ट्र से जुड़ी हुई हैं. भगवान राम ने नासिक के पंचवटी में लंबा समय बिताया था...". प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा आग्रह है कि राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर देश के सभी मंदिरों और तीर्थों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए. हमारे साधु-संतों ने हमेशा युवा शक्ति को सर्वोपरि माना है. उन्होंने कहा कि भारत को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए युवाओं को स्वतंत्र मानसिकता के साथ आगे बढ़ना होगा... भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के मजबूत चरित्र पर निर्भर हैं...

पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इसके पीछे युवा शक्ति है. भारत दुनिया की शीर्ष 3 स्टार्ट-अप प्रणालियों में से एक है, भारत नए आविष्कार कर रहा है, भारत रिकॉर्ड पेटेंट दाखिल कर रहा है. इन सबके पीछे देश का युवा है...अमृत काल देश के युवाओं के लिए स्वर्णिम काल है...

नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नए भारत की छवि तब दिखती है जब हम देखते हैं कि हम 10वें स्थान से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. 3 महीने बाद जब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो हम तीन साल के भीतर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

उन्होंने यहां शहर में श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कालाराम मंदिर में वाद्य यंत्र बजाया. पीएम मोदी ने आज महाराष्ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा लिया. पीएम ने सभी से देश भर के मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की भी अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. जिसके बाद वह 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया. दोपहर करीब 3:30 बजे प्रधानमंत्री मुंबई में अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. लगभग 4:15 बजे, प्रधानमंत्री नवी मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु: प्रधानमंत्री का विजन शहरी परिवहन बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करके नागरिकों की 'ईज ऑफ मोबिलिटी' को बेहतर बनाना है. इस विजन के अनुरूप, मुंबई ट्रांसहार्बर लिंक (एमटीएचएल), का नाम अब 'अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु' रखा गया है,जो अब तैयार हो गया है. इस पुल का शिलान्यास भी दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री ने किया था.

अटल सेतु का निर्माण 17,840 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है. यह पुल लगभग 21.8 किमी लंबा और 6-लेन वाला है जो 16.5 किमी लंबा समुद्र के ऊपर और लगभग 5.5 किमी जमीन पर बना है. यह भारत का सबसे लंबा पुल है, जो देश का सबसे लंबा समुद्री पुल भी है. यह मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा और मुंबई से पुणे, गोवा और दक्षिण भारत की यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा. यह मुंबई बंदरगाह और जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा.

नवी मुंबई में सार्वजनिक कार्यक्रम : प्रधानमंत्री नवी मुंबई में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में 12,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री ईस्टर्न फ्रीवे के ऑरेंज गेट को मरीन ड्राइव से जोड़ने वाली भूमिगत सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे. 9.2 किलोमीटर लंबी सुरंग 8700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी. यह मुंबई में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास होगा जो ऑरेंज गेट और मरीन ड्राइव के बीच यात्रा में लगने वाले समय को भी कम करेगा.

प्रधानमंत्री सूर्या क्षेत्रीय थोक पेयजल परियोजना का पहला चरण राष्ट्र को समर्पित करेंगे. यह परियोजना जो 1975 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की गई है, महाराष्ट्र के पालघर और ठाणे जिले को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी, जिससे लगभग 14 लाख से अधिक लोगो को लाभ होगा.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री करीब 2000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में 'उरण-खारकोपर रेलवे लाइन के चरण 2' का लोकार्पण भी शामिल है, जो नवी मुंबई से कनेक्टिविटी बढ़ाएगा क्योंकि नेरुल/बेलापुर से खारकोपर के बीच चलने वाली उपनगरीय सेवाओं को अब उरण तक बढ़ाया जाएगा. प्रधानमंत्री उरण रेलवे स्टेशन से खारकोपर तक चलने वाली ईएमयू ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

अन्य रेल परियोजनाएं जो राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी :ठाणे-वाशी/पनवेल ट्रांस-हार्बर लाइन पर एक नया उपनगरीय स्टेशन 'दीघा गांव' और खार रोड और गोरेगांव रेलवे स्टेशन के बीच नई छठवीं लाइन शामिल है. इन परियोजनाओं से मुंबई के हजारों दैनिक यात्रियों को लाभ होगा.

प्रधानमंत्री सांताक्रूज इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग जोन- स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसईईपीजेड एसईजेड) में रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए 'भारत रत्नम' (मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर) का उद्घाटन करेंगे, जो 3डी मैटल प्रिंटिंग सहित विश्व में उपलब्ध सर्वोत्तम मशीनों में से एक है. इसमें विशेष रूप से विकलांग छात्रों सहित इस क्षेत्र के लिए कार्यबल के कौशल के लिए एक प्रशिक्षण स्कूल भी स्थापित किया जाएगा. मेगा सीएफसी रत्न और आभूषण व्यापार में निर्यात क्षेत्र को बदल देगा जिससे घरेलू विनिर्माण को भी मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री एसईईपीजेड एसईजेड पर न्यू एंटरप्राइजेज एंड सर्विसेज टॉवर (एनईएसटी)-01 का भी उद्घाटन करेंगे. एनईएसटी-01 मुख्य रूप से रत्न और आभूषण क्षेत्र की इकाइयों के लिए है, जिन्हें मौजूदा स्टैंडर्ड डिजाइन फैक्ट्री-I से यहां स्थानांतरित किया जाएगा. नए टावर को उद्योग की मांग के अनुसार बड़े पैमाने पर डिजाइन किया गया है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नमो महिला सशक्तीकरण अभियान की शुभारंभ करेंगे. इस अभियान का उद्देश्य कौशल विकास प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास के द्वारा महाराष्ट्र राज्य में महिलाओं को अनुभव प्रदान करके सशक्त बनाना है. इस अभियान के तहत राज्य और केंद्र सरकारों के महिला विकास कार्यक्रम की समग्रता और परिपूर्णता की दिशा में भी प्रयास किया जाएगा.

27वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव: प्रधानमंत्री का यह निरंतर प्रयास रहा है कि युवाओं को देश की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बनाया जाए. इस लक्ष्य के एक अन्य प्रयास में, प्रधानमंत्री नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (एनवाईएफ) का उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रत्येक वर्ष 12 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जाता है. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयंती है. इस वर्ष इस महोत्सव की मेजबानी महाराष्ट्र कर रहा है. इस वर्ष के महोत्सव का विषय विकसित भारत@2047: युवाओं के लिए, युवाओं के द्वारा है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Jan 12, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details