नई दिल्ली :बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने इसे देश के लिए 'शर्मनाक' करार दिया है.
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 'पीएम मोदी भीड़ के आवेश में बह जाते हैं इसके बाद वे ऐसे काम करना शुरू कर देते हैं जो देश के लिए शर्मिंदा करने वाले होते हैं. पीएम मोदी काे यह दिलाना होगा कि बांग्लादेश का स्वत्रंता संग्राम कब हुआ था.'
उन्होंने कहा कि 'जब यह स्वतंत्रता संग्राम हो रहा था तब भारत बांग्लादेश का साथ दे रहा था. उस समय की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पाकिस्तान का विरोध कर रही थीं. पाकिस्तान बंटवारे के खिलाफ था. अगर हम उस समय बांग्लादेश का समर्थन कर रहे थे तो आपको जेल किसने भेजा.'
उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी एक संवैधानिक पद पर हैं. उन्हें इस तरह के बयान देने से परहेज करना चाहिए. वह इस समय बांग्लादेश में हैं. उन्हें इंदिरा गांधी के बारे में बात करनी चाहिए.'
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण का चुनाव चल रहा है ऐसे में पीएम की बांग्लादेश यात्रा और मतुआ मंदिर में जाना पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय के तुष्टिकरण के प्रयास के रूप में देखा जा सकता है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'क्या यह संयोग है कि वह बांग्लादेश में मंदिरों का दौरा कर रहे हैं, जब पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं? क्या यह संयोग है कि जब 2018 आम चुनाव के लिए भारत भर में आखिरी चरण का मतदान हो रहा था,? वह केदारनाथ की एक गुफा में कुछ ध्यान कर रहे थे और सभी चैनल केवल यही दिखा रहे थे?'