दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Poila Baishakh 2022 : प्रधानमंत्री ने दीं शुभकामनाएं, देखें ऐसे मनाया जा रहा पोइला बोइशाख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को देश-दुनिया में रह रहे बांग्ला समुदाय के लोगों को बांग्ला नव वर्ष 'पोइला बोइशाख' और केरलवासियों को उनके नव वर्ष 'विशु' की शुभकामनाएं दीं.

Poila Baishakh 2022
पोइला बोइशाख

By

Published : Apr 15, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Apr 15, 2022, 4:16 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को देश-दुनिया में रह रहे बांग्ला समुदाय के लोगों को बांग्ला नव वर्ष 'पोइला बोइशाख' (Poila Baishakh 2022 ) और केरलवासियों को उनके नव वर्ष 'विशु' की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस अवसर पर लोगों के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि की कामना की. मोदी ने ट्वीट किया कि शुभ नव वर्ष. पोइला बोइशाख की ढेरों शुभकामनाएं. यह विशेष अवसर उत्कृष्ट बांग्ला संस्कृति का द्योतक है. मैं आशा करता हूं कि आने वाला नया साल आपके जीवन में आनंद, शांति और समृद्धि लेकर आए. हमारी सभी इच्छाएं पूरी हों. आज पश्चिम बंगाल में बंगाली समुदाय के लोग अपना नया साल मना रहे हैं. वीडियो में देखों कैसे मानाया जा रहा है पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बंगाली नववर्ष का पहला दिन...

पढ़ें: PM मोदी 18 अप्रैल से गुजरात दौरे पर, ये है पूरा कार्यक्रम

बैशाख महीने का पहला दिन बांग्ला समुदाय के लिए खासा महत्व रखता है. वह इस दिन को 'पोइला बोइशाख' यानी नव वर्ष के रूप में धूमधाम से मनाता है. प्रधानमंत्री ने केरल में मनाए जाने वाले विशु के अवसर पर देशभर में रह रहे मलयाली भाषी लोगों को बधाई दी. उन्होंने इन लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. मोदी ने ट्वीट किया कि विशु के विशेष अवसर पर आप सभी को बधाई, खासकर दुनियाभर में रह रहे मलयाली भाषी लोगों को. मैं कामना करता हूं कि यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में खुशी और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.

Last Updated : Apr 15, 2022, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details