दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश के हादसे पर पीएम ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा - प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक कारखाने में हुए हादसे पर मंगलवार को शोक जताया और इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Ministers National Relief Fund) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

PM
प्रधानमंत्री

By

Published : Feb 22, 2022, 3:40 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुए हादसे पर शोक जताया है और दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. ज्ञात हो कि ऊना के बाथू औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में विस्फोट होने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए.

प्रधानमंत्री कार्यालय (The Office of the Prime Minister) ने एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है. जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें- ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 7 लोगों की मौत...अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री

प्रधानमंत्री कार्यालय (The Office of the Prime Minister) ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details