बेंगलुरु : कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित लोगों के मुफ्त अंतिम संस्कार के मकसद से कर्नाटक के गुडेलाहल्ली में एक श्मशान स्थापित किया गया है. यहां तक पहुंचने के लिए जो पोस्टर लगाया गया है, इस पर पीएम मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की फोटो भी लगाई गई है. इन दोनों के अलावा प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक और बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) के अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ, बेंगलुरु शहर के विधायक पंचायत अध्यक्ष मारिस्वामी की तस्वीरें भी छपी हैं.
इस पोस्टर पर कन्नड़ भाषा में यह भी लिखा गया कि परिजनों, एम्बुलेंस चालकों और कोरोना संक्रमित शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसकी निंदा की. हालांकि, फोटो वायरल होने से उपजे विवाद के बाद फ्लेक्स हटा दिया गया है.
इस खबर के सामने आते ही, यलहंका के विधायक और बीडीए अध्यक्ष एसआर विश्वनाथ ने इस पर खेद जताया.