नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 11 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. उन्होंने केंद्र सरकार पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय भी राज्यों के साथ संपर्क में है और स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने राज्यों से सख्ती का आग्रह करते हुए कहा कि आवश्यक दवाइयों की कालाबाजारी को लेकर कड़ाई होनी चाहिए.
पढ़ें -हरियाणाः ऑक्सीजन टैंकरों के सुचारू परिवहन के लिए पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर
पीएम मोदी ने कहा कि हर राज्य को यह सुनिश्चित करना है कि किसी दूसरे राज्य के लिए जा रहे ऑक्सीजन टैंकर को ना रोका जाए. उन्होंने राज्यों से अपील की कि वो अलग-अलग अस्पतालों में ऑक्सीजन ले जाने के लिए एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति को गठित किया जाए. यह समिति सुनिश्चित करेगी कि जैसे ही केंद्र की ओर से ऑक्सीजन आवंटित हो, तुरंत उसका वितरण किया जाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन पहुंचाने के समय को कम करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए रेलवे की ओर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जा रही है.