दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उपराष्ट्पति और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी भाई दूज की शुभकामनाएं - prime minister

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व भाई दूज पर शनिवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

narendra modi
narendra modi

By

Published : Nov 6, 2021, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व भाई दूज पर शनिवार को देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.

भाई दूज के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं'. रक्षाबंधन के बाद भाई दूज एक ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भी भाई दूज के मौके पर देशवासियों को बधाई दीं है. उपराष्ट्रपति ने भाई दूज के मौके पर एक ट्वीट में कहा कि भाई बहनों के स्नेह के पावन पर्व भैय्या दूज के अवसर पर मैं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

मां, बहनें, बेटियां हमारे परिवार, हमारे समुदाय का केंद्र होती हैं, हमारी संस्कृति की धुरी हैं. भाई दूज के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को शुभकामनाए दीं. रक्षामंत्री ने ट्वीट में कहा है कि भाई-बहन के पवित्र संबंध की मज़बूती और उनके बीच स्नेह के प्रतीक ‘भाई दूज’ पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ. भाई दूज का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कमना करती हैं. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भाई दूज का त्योहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details