नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्रीममता बनर्जी के राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने उनपर पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के साथ- साथ केंद्र में बीजेपी की सरकार पर भी निशाना साधा. दरअसल ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर राहुल विपक्ष के नेता बने तो पीएम मोदी को कोई नहीं हरा सकता है. ममता बनर्जी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी पीएम के इशारे पर बोल रही हैं. प्रधानमंत्री और ममता में राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि खराब करने का सौदा हुआ है. ममता बनर्जी जांच एजेंसियों के छापे से बचाना चाहती हैं. यही वजह है कि वह कांग्रेस के खिलाफ हैं क्योंकि पीएम इससे खुश होंगे.
अधीर रंजन ने कहा कि बीजेपी का मकसद कांग्रेस और राहुल गांधी को तबाह करना है. उनकी छवि खराब करना है. अब ममता बनर्जी का इरादा भी बदल गया है. वह ईडी-सीबीआई से बचना चाहती हैं. वर्तमान में जो कांग्रेस का विरोध करेगा उससे बीजेपी खुश होगी. और ममता बनर्जी इसी में जुटी हैं. अधीर रंजन ने कहा कि ममता बनर्जी पीएम मोदी के इशारे पर ऐसे बयान दे रहीं हैं. ममता ने यह साबित कर दिया हैं कि बीजेपी (पीएम मोदी) और उनमें करार हुआ है.