नई दिल्ली : चंडीगढ़ के दंत चिकित्सक मोहित धवन ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के प्रमुख राकेश अस्थाना के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है. उक्त याचिका में धवन ने अदालत से अनुरोध किया था कि अस्थाना पर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर जांच करने और फौजदारी मामला चलाने के निर्देश दिए जाएं.
याचिकाकर्ता ने न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति रवींद्र भट्ट की पीठ से कहा कि वह समाधान पाने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय जाएंगे.
मोहित धवन की याचिका में कहा गया है कि उन्होंने अस्थाना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जो 2019 में सीबीआई निदेशक बनने से पहले बीएसएफ के प्रमुख थे लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई.