नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की मतगणना के बाद हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी में खासी नाराजगी है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों में आग लगाई और मकान तोड़ दिए. इसी सिलसिले में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल का दौरा भी कर रहे हैं.
वहीं, सीनियर एडवोकेट और बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने मतगणना के बाद पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है. इसके साथ-साथ उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है.
उन्होंने याचिका दायर करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने राज्य में नृशंस हत्याएं और छेड़छाड़ की हैं. इस वजह से सीबीआई जांच की जरूरत है. वहीं, बीजेपी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के छह सदस्यों की हत्या कर दी है.