नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में एक याचिका दायर कर केंद्र और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तथा बिहार (Bihar) समेत चार राज्यों को कोविड-19 की मौजूदा लहर के बीच गंगा नदी (Ganga River) में बहते मिले शवों को हटाने के लिए फौरन कदम उठाने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
याचिका में उत्तर प्रदेश तथा बिहार में गंगा नदी में बहते पाए गए शवों की खबरों का हवाला दिया गया है. याचिका में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) से कोरोना वायरस (Corona Virus) के मृतकों का उचित तथा सम्मानित तरीके से अंतिम संस्कार करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तय करने के दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है.
यूथ बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दायर की याचिका
यह याचिका 'यूथ बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया' ने दायर की है. इसमें मुख्य सचिवों तथा जिला मजिस्ट्रेटों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि किसी भी नदी में शव फेंकने नहीं दिया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
वकील मंजू जेटली के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है, 'मृतकों के अधिकारों की रक्षा करना राज्य का कर्तव्य है, जिसमें सम्मानित तरीके से अंतिम संस्कार करने का अधिकार भी शामिल है.'
पर्यावरण को नुकसान
इसमें कहा गया है कि गंगा नदी का उद्गम स्थल उत्तराखंड (Uttrakhand) है और यह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar) तथा पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ओर बहती है तथा नदी में शवों के बहने से पर्यावरण (Environment) को नुकसान होगा और साथ ही यह स्वच्छ गंगा के राष्ट्रीय अभियान के दिशा निर्देशों का उल्लंघन भी है.