नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कश्मीर में हिंदुओं और सिखों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने और राष्ट्रीय जांच एजेंसी से हत्या मामलों की जांच करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने के लिए कहा गया है.
इस संबंध में अधिवक्ता विनीत जिंदल ने हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों सहित सात नागरिकों की हत्या के मद्देनजर याचिका दायर की है. अल्पसंख्यकों को हो रहे खतरे की खबरों का हवाला देते हुए जिंदल ने कहा है कि इन हत्याओं ने सन 2000 में अनंतनाग में हुई 36 सिख नागरिकों की सामूहिक हत्या की वारदात की याद ताजा कर दी है। याचिका में कहा गया है कि हत्या की ताजा वारदातों के बाद बहुत से सरकारी कर्मचारियों ने जान के भय से घाटी को छोड़ दिया है. इन कर्मचारियों को प्रधानमंत्री विशेष रोजगार कार्यक्रम के तहत नौकरियां मिली थीं. इनके अतिरिक्त बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के कर्मी भी कश्मीर घाटी छोड़कर जा रहे हैं.