नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर साल 1989-90 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार मामले की जांच की अपील की गई है. इसके साथ ही नरसंहार के बाद जिन हिंदुओं और सिखों को घाटी छोड़नी पड़ी उन्हें फिर से बसाने की मांग की गई है. इसी महीने एक पुनर्विचार याचिका (क्यूरेटिव पिटीशन) दायर कर कश्मीरी पंडितों की हत्या की स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी.
सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) वकील बरुन सिन्हा के माध्यम से एनजीओ 'वी द सिटिजन्स' (NGO We the Citizens) ने दायर की है. याचिका में नरसंहार के लिए प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया गया है. याचिका में कहा गया है कि प्रशासन और पुलिस ने कुछ नहीं किया इसलिए इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवाई. याचिका में कहा गया है कि जिन लोगों को घाटी छोड़नी पड़ी उनके घर और संपत्तियों पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया. याचिकाकर्ता ने 1990 के बाद की सभी संपत्तियों की बिक्री को शून्य घोषित करने की मांग की है.