नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका (petition) दायर कर तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) की घटना के बाद मुस्लिम समुदाय (Muslim community) को निशाना बनाकर भड़काऊ पोस्ट फैलाने में शामिल ट्विटर यूजर्स के खिलाफ जांच करने का सीबीआई (CBI) या एनआईए (NIA) को निर्देश देने की मांग की गई है.
यह याचिका खाजा एजाजुद्दीन द्वारा दायर की गई है. जिन्होंने तेलंगाना उच्च न्यायालय (Telangana High Court) से इस्लामोफोबिक पोस्ट या किसी विशेष समुदाय को लक्षित करने वाली किसी भी पोस्ट को रोकने के लिए ऑनलाइन सोशल मीडिया नेटवर्क काे निर्देश देने की मांग की थी. इससे इनकार करने के बाद उन्हाेंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है.