दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को लेकर कोर्ट में याचिका, सुरक्षा की मांग - स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले को लेकर कोर्ट में याचिका

दिल्ली चिकित्सा संघ द्वारा और भारतीय चिकित्सा संघ की असम राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. सत्यजीत बोरा द्वारा दाखिल याचिका में केंद्र और राज्यों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि इस तरह की हिंसा की घटनाओं में डॉक्टरों तथा नर्सों समेत स्वास्थ्य कर्मियों के पीड़ित होने की स्थिति में उन्हें या उनके परिवार को अनिवार्य मुआवजा देने के लिए एक आपात कोष रखा जाए.

कोर्ट में याचिका
कोर्ट में याचिका

By

Published : Jul 1, 2021, 9:01 AM IST

नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल (Petition filed in Supreme Court) कर केंद्र और संबंधित प्राधिकारों को निर्देश (Instructions to the Center and concerned authorities) देने का अनुरोध किया गया है कि देशभर में अस्पतालों तथा चिकित्सा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था (Adequate security arrangements at hospitals and medical centers) की जाए ताकि रोगियों के रिश्तेदारों द्वारा डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों पर हमलों की घटनाओं (Incidents of attacks on doctors and health workers) को रोका जा सके.

दिल्ली चिकित्सा संघ (Delhi Medical Association) द्वारा और भारतीय चिकित्सा संघ की असम राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ. सत्यजीत बोरा द्वारा दाखिल याचिका में केंद्र और राज्यों को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि इस तरह की हिंसा की घटनाओं में डॉक्टरों तथा नर्सों समेत स्वास्थ्य कर्मियों के पीड़ित होने की स्थिति में उन्हें या उनके परिवार को अनिवार्य मुआवजा देने के लिए एक आपात कोष रखा जाए.

पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम काेर्ट में चुनौती, एनसीबी की हुई खिंचाई

वकील स्नेहा कालिता के माध्यम से दाखिल याचिका में कहा गया कि इस तरह के हमलों और झगड़ों की घटनाएं बढ़ गयी हैं और डॉक्टरों या स्वास्थ्य कर्मियों की मौत के मामले भी सामने आते हैं.

इसमें कहा गया, याचिकाकर्ता चिकित्सा सेवा कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सुरक्षित कार्य माहौल बनाने के लिए सुरक्षा तंत्र के लिहाज से दिशा-निर्देश बनाने के लिए उचित निर्देश जारी करने की मांग कर रहे हैं.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details