नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों (omicron cases in india) ने एक बार फिर सबकी चिंताएं बढ़ा दी हैं. लगातार बढ़ते मामलों के बीच 2022 की शुरुआत में 5 राज्यों (Assembly election in 5 states) के विधानसभा चुनाव भी होने हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दायर की गई है जिसमें भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) को विधानसभा चुनावों के लिए सख्त दिशा निर्देश, नीतियां बनाने के निर्देश देने की मांग की गई है.
याचिका में कहा गया है कि पांच राज्यों - गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फरवरी-मार्च 2022 (Assembly elections 2022) में चुनाव हैं और बड़े पैमाने पर राजनीतिक दलों द्वारा रैलियां, जुलूस और अन्य प्रचार गतिविधियां की जाती हैं.
सुप्रीम कोर्ट में ये जनहित याचिका (plea in SC on upcoming assembly election) एडवोकेट विशाल तिवारी (advocate Vishal Tiwari) की तरफ से दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने इस मुद्दे को चिंता का विषय बना दिया है. याचिका में आगामी विधानसभा चुनाव और राजनीतिक दलों के प्रचार के कारण कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गई है.