नई दिल्ली :काेराेना मरीजाें का नि:शुल्क इलाज कर रहे अस्पतालाें काे मुफ्त में ऑक्सीजन और वैक्सीन उपलब्ध कराने काे लेकर सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई.
इसमें नि:शुल्क इलाज कर रहे ऐसे अस्पतालाें काे COVID-19 के टीके खरीदने, ऑक्सीजन प्लांट लगाने या जनरेटर के लिए पीएम केयर्स फंड का इस्तेमाल करने के निर्देश देने की मांग की गई है.
याचिकाकर्ता विप्लव शर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन, उपचार, वैक्सीन आदि की कमी के कारण कई रोगियों की जान चली जा रही है, इसलिए पीएम केयर्स फंड का उपयोग इसके लिए किया जाना चाहिए.