नई दिल्ली : भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना को एक पत्र याचिका लिखी गई है, जिसमें दिल्ली पुलिस को उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिन्होंने दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी.
बता दें कि दिल्ली समेत कई राज्यों में रेजिडेंट डॉक्टर्स पिछले 12 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं. NEET-PG काउंसलिंग में देरी को लेकर डॉक्टर्स और सरकार आमने-सामने हैं. वहीं, अपनी मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ रेजिडेंट डॉक्टरों को दिल्ली पुलिस के द्वारा रोका गया और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. साथ ही उनको जबरन बस बैठाकर थाने ले जाया गया. इसके बाद अब यह प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है.