नई दिल्ली :महाराष्ट्र विधानसभा के पीठासीन अधिकारी के कथित दुर्व्यव्यवहार (Alleged misbehavior of Presiding Officer of Maharashtra Legislative Assembly) को लेकर सदन से एक साल के लिए अपने निलंबन को चुनौती देने वाले भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा कि किसी सीट को छह महीने में भरने का सांविधिक दायित्व है.
न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ (A bench headed by Justice AM Khanwilkar) ने कहा कि आप निर्वाचन क्षेत्र के लिए संवैधानिक शून्य, रिक्ति की स्थिति नहीं पैदा कर सकते. चाहे यह एक निर्वाचन क्षेत्र हो या 12 निर्वाचन क्षेत्र हो. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र को सदन में प्रतिनिधित्व किये जाने का समान अधिकार है. पीठ ने कहा कि सदन को एक सदस्य को निलंबित करने की शक्ति है लेकिन 59 दिन से आगे नहीं.
पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार शामिल हैं. शीर्ष न्यायालय ने कहा कि याचिकाओं में एक में याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ भटनागर ने यह दलील दी है कि यह निलंबन, निष्कासन से भी बुरा है. पीठ ने कहा कि यह सजा देने के समान है और इससे सदस्य को सजा नहीं मिल रही बल्कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र को दंडित किया जा रहा है.