दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हंगामा, खिलाड़ी ने हॉकी स्टिक से किया वार

उत्तराखंड के ऋषिकेश में चल रहे ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट (All India Women's Hockey Tournament rishikesh) के फाइनल मैच में हंगामा हो गया. एक महिला खिलाड़ी ने दूसरी खिलाड़ी पर हॉकी स्टिक से वार कर दिया. जिससे महिला खिलाड़ी जख्मी हो गई. यह टूर्नामेंट आईडीपीएल खेल मैदान (IDPL Sports Ground rishikesh) में चल रहा है.

Rishikesh Hockey Tournament  etv bharat
Rishikesh Hockey Tournament etv bharat

By

Published : Nov 29, 2021, 5:07 PM IST

ऋषिकेश : ऋषिकेश में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हंगामा हो गया. आईडीपीएल के खेल मैदान में तीन दिवसीय ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट (All India Women's Hockey Tournament rishikesh) चल रहा है. रविवार को फाइनल मैच के दौरान यहां एक महिला खिलाड़ी ने दूसरी महिला खिलाड़ी पर हॉकी से वार कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद घायल महिला खिलाड़ी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

तीन दिवसीय ऑल इंडियाल हॉकी टूर्नामेंट (All India Women's Hockey Tournament rishikesh) के समापन के दिन फाइनल मैच कोलकता और मेरठ के बीच खेला जा रहा था. उसी दौरान मेरठ की खिलाड़ी शिवानी ने कोलकता की खिलाड़ी ममता के हाथ पर हॉकी मार दी. जिससे मैच में हंगामा हो गया. घायल खिलाड़ी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां खिलाड़ी का उपचार करवाया गया.

ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हंगामा

टूर्नामेंट के आयोजक गुरविंदर सिंह गुर्री ने बताया कि खेल-खेल में खिलाड़ी आवेश में गए. जिस कारण एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर वार कर दिया, हालांकि घायल खिलाड़ी ममता को गंभीर चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि खिलाड़ी का उपचार कर उसे घर भेज दिया गया है. खिलाड़ी की इस हरकत के बाद दोनों टीमों को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया. बाद में फिर समिति ने फैसला किया दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाए.

यह टूर्नामेंट आईडीपीएल खेल मैदान (IDPL Sports Ground rishikesh) में स्वर्गीय करमचंद सिंह ग्रेवाल की स्मृति में खेला गया था. चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने विदर्भ ड्रीम चंद्रपुर (महाराष्ट्र), मेरठ, हापुड़, कोलकाता, बिजनौर, काशीपुर, हल्द्वानी, हरिद्वार, पंजाब, देहरादून और आईडीपीएल की टीमें पहुंची थीं.

पढ़ेंःलोक सभा स्पीकर बिरला को आया गुस्सा, केंद्रीय मंत्री मेघवाल से कहा- ये तरीका ठीक नहीं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details