कोटद्वार: बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब ठगों ने नया तरीका ढूंढा लिया है. पौड़ी जिले के कोटद्वार में बेरोजगार युवाओं को प्लेबॉय बनने का ऑफर देकर घंटों में 5 से 10 हजार रुपए कमाने का लालच दिया जा रहा है. कोटद्वार में बुधवार रात को ही रेलवे स्टेशन, सीओ ऑफिस, कोतवाली और अन्य सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के पोस्टर लगाए गए है.
कोटद्वार में किसने लगाए प्लेबॉय जॉब के पोस्टर? तलाश में जुटी पुलिस
कोरोना काल के बाद से ठग लोगों को ठगने का नए तरीके अपना रहे हैं. अब नया मामला बेरोजगार युवाओं को प्लेबॉय की जॉब करके कुछ ही घंटों में पांच से दस हजार रुपये कमाने का आया है. कोटद्वार में पिछले दो दिनों से सार्वजनिक जगहों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बिजली के खंभों पर प्लेबॉय जॉब के पोस्टर लगाए गए हैं.
इन पोस्टरों में युवाओं को पहले तो लालच देकर उनका रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पैसा लिया जाता है. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए एएसपी कोटद्वार ने कहा है कि सीआईयू की टीम आज सुबह से ही काम कर रही है. साथ ही लोग से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी स्कीम एवं कंपनी के झांसे में न आए. क्योंकि ऐसी कोई कंपनी नहीं होती जो एक दिन में पांच से दस हजार रुपये दे सके.
उन्होंने बताया कि कोटद्वार में प्लेबॉय के पोस्टर पहली बार रात को ही लगे हैं. पुलिस की रात्रि गश्त टीम से पड़ताल किया जा रहा है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की जा रही है. प्लेबॉय पोस्टर लगाने वालों ने कोटद्वार कोतवाली की दीवार, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास खंभों पर भी पोस्टर लगाए हैं.