दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

31 अक्टूबर तक तीन गुना महंगे मिलेंगे प्लेटफार्म टिकट

दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने त्योहार के सीजन में लोगों की भीड़ को देखते हुए 10 रुपये के प्लेटफार्म टिकट (Railway station platform ticket) की कीमत को बढ़ाकर 30 रुपये करने का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश 31 अक्टूबर तक दिल्ली के तमाम स्टेशनों पर लागू रहेगा.

प्लेटफार्म टिकट
प्लेटफार्म टिकट

By

Published : Oct 6, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली:यदि आप अपने परिजन को ट्रेन पकड़वाने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो आपकी जेब थोड़ी ढीली होने वाली है. दरअसल, अब रेलवे स्टेशन पर 10 रुपए में मिलने वाले प्लेटफार्म टिकट (Railway station platform ticket) तीन गुना दाम में मिलेंगे. दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने त्योहार के सीजन में लोगों की भीड़ को देखते हुए यह आदेश जारी किया है.


ये भी पढ़ें:स्वच्छता रेटिंग में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दूसरे स्थान पर, जानें अन्य स्टेशनों की रैंकिंग

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला और गाजियाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म के दाम बढ़ाए गए हैं. गौरतलब है कि त्योहारों के सीजन का आगाज हो चुका है, साथ ही लोगों को घर जाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. नवरात्र और दशहरा के बाद आने वाले दिनों में दिवाली, छठ और अन्य त्योहारों की वजह से स्टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी.

दिवाली और छठ पूजा पर नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली सहित अन्य रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश बिहार जाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है. खासतौर पर प्लेटफार्म टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी रहती है. दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने त्योहार के सीजन में लोगों की भीड़ को देखते हुए 10 रुपये के प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 30 रुपये करने का आदेश जारी कर दिया है. दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) द्वारा जारी आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर तक रेलवे स्टेशन पर 30 रुपए में ही प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगी. इसके बाद 1 नवंबर से फिर उसी कीमत 10 रूपए में प्लेटफॉर्म की टिकट दी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details