बेंगलुरु :प्लास्टिक का बहुतायत में आजकल प्रयोग किए जाने से उसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं. मंगलुरु में मछली के पेट में एक प्लास्टिक की थैली पाई गई है.
मंगलुरु में एक मछली की दुकान पर एक रीफ क्वाड (मुरु) मछली के पेट में प्लास्टिक की थैली मिली. मछली का वजन 10 किलोग्राम था. दुकान मालिक ने इसका वीडियो भी बनाया है.
पढ़ें :गुजरात : लॉकडाउन की अफवाह, मजदूर कर रहे पलायन
इस पर ईटीवी भारत से बात करते हुए मंगलुरु फिशरीज कॉलेज के डीन ए सेंथिल वेल ने कहा, सूक्ष्म प्लास्टिक का सेवन करने वाली मछलियों का पता लगाना आम बात हो गई है, लेकिन इस मछली के पेट में प्लास्टिक थैली की मौजूदगी से पता चलता है कि मछली समुद्र की गहराई में पहुंच गई थी. समुद्र प्लास्टिक के ढेर से भरा है.
ए सेंथिल ने कहा कि प्रदूषण से पानी के नीचे रहने वाले जीव- जंतुओं के जीवन को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हम समुद्र में प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत करेंगे.