मेरठ :वन विभाग की ओर से मंगलवार को पौधों की एक अनोखी बरात निकाली गई. इस बरात में नीम के पौधे को दुल्हन की तरह सजाया गया. दूल्हे के रूप में बग्गी पर बरगद का पौधा विराजमान था. शहतूत, सहजन, वट वृक्ष पीपल के पौधों के अलावा सांसद, विधायक, एमएलसी भी बाराती बने. स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी इसमें हिस्सा लिया. इस बरात के जरिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
जागरूकता के लिए निकाली गई बारात :बड़े स्तर पर पौधरोपण हो, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सूबे के बड़े अफसरों की ओर से जिले के अधिकारियों के साथ कई बार वर्चुअल रूप से बैठकें की जा चुकी हैं. मेरठ में पौधरोपण की सफलता के लिए बड़े पैमाने पर वन विभाग की ओर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधों की बरात निकाली गई. इस बरात में अलग-अलग किस्म के पौधों को वन विभाग की तरफ से एक वाहन पर रखा गया. यह वाहन घोड़ा बग्गी के ठीक पीछे चल रही थी. वहीं उसके पीछे अलग-अलग स्कूलों के स्टूडेंट बाराती के तौर पर बच्चों की टोलियां चल रही थीं.
शिव मंदिर से निकली बारात :बरात में खासतौर से बग्गी पर नीम का पौधे को दुल्हन के रूप में रखा गया था, जबकि बरगद के पौधों को दूल्हे के रूप में शामिल किया गया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई खुद बाराती के तौर पर शामिल हुए. वहीं हापुड़ मेरठ लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजेंद्र अग्रवाल भी बराती बने. गाजियाबाद मेरठ क्षेत्र से एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी बारात का हिस्सा बने. यह बारात मेरठ के शास्त्रीनगर के शिव डी ब्लॉक स्थित शिव मंदिर से निकली. शास्त्रीनगर के कुटी चौराहा तक पहुंची. इस मौके पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी मौजूद रहे.