दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत आ रहे विमानों की दुबई हवाईअड्डे पर टक्कर होने से बची, DGCA ने यूएई से जांच रिपोर्ट मांगी - Planes avoided a collision at Dubai airport

नौ जनवरी को एमिरेट्स एयरलाइन के दो यात्री विमानों की दुबई हवाईअड्डे पर टक्कर होने से बची थी, इसकी जांच रिपोर्ट नागर विमानन महानिदेशालय ने संयुक्त अरब अमीरात के विमानन नियामक से मांगी है.

Planes
विमान

By

Published : Jan 15, 2022, 6:48 AM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संयुक्त अरब अमीरात के विमानन नियामक से नौ जनवरी की उस घटना की जांच रिपोर्ट साझा करने को कहा है जिसमें भारत आ रहे एमिरेट्स एयरलाइन के दो यात्री विमानों की दुबई हवाईअड्डे पर टक्कर होने से बची थी.

उक्त घटना में हवाईअड्डे से उड़ान भरने के दौरान दोनों विमान एक ही रनवे पर आ गए थे.

डीजीसीए ने यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी (जीसीएए) से घटना को लेकर उसकी जांच की रिपोर्ट साझा करने को कहा है.

डीजीसीए के प्रमुख अरूण कुमार ने कहा, दोनों ही उनके यहां पंजीकृत विमान हैं और घटना उनके यहां के हवाईअड्डे पर हुई इसलिए अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) के मुताबिक घटना की जांच भी उनके द्वारा की जाएगी.

पढ़ें :-मिशिगन के बीवर आइलैंड में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत

उन्होंने कहा, हालांकि हमने उनसे जांच रिपोर्ट साझा करने को कहा है.

सूत्रों ने बताया कि एमिरेट्स के दो विमानों के बीच नौ जनवरी को टक्कर होते-होते बची थी. ये विमान थे दुबई-हैदराबाद की उड़ान संख्या ईके-524 और दुबई-बेंगलुरु उड़ान संख्या ईके-568. ईके-524 उड़ान भरने के लिए तैयार था जब दूसरा विमान उसी रनवे पर आ गया. इस स्थिति में हवाई यातायात नियंत्रक ने ईके-524 को उड़ान भरने से रोक दिया था.

सूत्रों ने बताया कि ईके-524 को रात के वक्त 9.45 पर उड़ान भरनी थी जबकि ईके-568 के रवाना होने का वक्त रात नौ बजकर 50 मिनट था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details