दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : तकनीकी खराबी के बाद विमान को बेंगलुरु डायवर्ट किया गया, प्रदेश के नेता भी थे सवार - indigo plane was diverted to Bengaluru

रेनीगुंटा हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरु में सुरक्षित (plane diverted to bengaluru) उतर गया है. उन्होंने कहा कि विमान को वहां डायवर्ट किया गया था, क्योंकि रेनिगुंटा हवाईअड्डा खराबी को ठीक करने की व्यवस्था नहीं है.

indigo
indigo

By

Published : Dec 14, 2021, 5:12 PM IST

अमरावती : राजामहेंद्रवरम-तिरुपति की फ्लाइट को मंगलवार को आई एक तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु डायवर्ट किया गया. विमान में सवार 70 यात्रियों में फिल्मी हस्ती और सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी विधायक रोजा सेल्वमनी (YSRCP MLA Roja Selvamani) और आंध्र प्रदेश में विपक्षी तेदेपा के वरिष्ठ नेता यनमाला रामकृष्णुडु भी शामिल थे. इंडिगो की फ्लाइट, (indigo plane was diverted to Bengaluru ) जिसे रेनीगुंटा में उतरना था, उसे बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया.

रेनीगुंटा हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान बेंगलुरु में सुरक्षित उतर गया है. उन्होंने कहा कि विमान को वहां डायवर्ट किया गया था, क्योंकि रेनिगुंटा हवाईअड्डा खराबी को ठीक करने की व्यवस्था नहीं है.

पढ़ेंःSIT का खुलासा: सोची समझी साजिश था लखीमपुर कांड

खराबी ठीक होने के बाद विमान के रेनिगुंटा लौटने की उम्मीद है. हालांकि एयरलाइन ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है. नागरी विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि सेल्वमनी ने अपनी स्थिति को अपडेट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने कहा कि विमान के दरवाजे अभी तक नहीं खोले गए हैं और यात्री अपनी यात्रा की स्थिति के बारे में आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details